जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई संगठनों ने बैठक कर गुंजन ज्वेलर्स लूट कांड के जल्द उद्भेदन करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में लगभग 48 घंटे पूर्व हुए धनसार मोड स्थित गुंजन जेवेलर्स में भीषण डकैती कांड के विरोध में आज धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, सर्राफा व्यापारी संघ एवं विभिन्न संगठनों की सामुहिक बैठक सिद्धि विनायक में श्री चेतन प्रकाश गोयनका जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में डकैती काण्ड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लुटे गए स्वर्णाभूषण की बरामदगी के संदर्भ में अभी तक किसी प्रकार का कोई प्रगति नही होने पर घोर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं इस घटना के विरोध में बड़ा जनांदोलन करने का निर्णय लिया गया। धनसार थाने के नाक के नीचे महज 150 मीटर की दूरी पर भीषण डाका को अंजाम दिया गया और करोड़ो का आभूषण बन्दूक के नोख पर शरेशाम लुट लिया गया यह बहुत ही चिंतनीय एवं गंभीर विषय है मानो यह स्थानीय पुलिस प्रशसान के लिए अपराधियों की खुली चुनौती है। ऐसा लगता है कि पुलिस पस्त है और अपराधी मस्त हैं। पुर्व में भी कई व्यापारियों के साथ कई बड़ी घटनाये घटी पर किसी भी मामला का ऊद्दभेदन आज तक नही हो पाया।

जिलाध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद आज की बैठक में चरणबध आन्दोलन की घोषणा की गई जो निम्न प्रकार है :-

1) दिनांक 07/09/2022 दिन बुधवार को बैंक मोड़ स्थित जयप्रकाश चौक पर 11 बजे से 01:00 बजे तक व्यपारियों द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

(2) दिनांक 08/09/2022 दिन गुरुवार को 11 बजे जे 01:00 बजे तक धनबाद ज़िला के सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान का आधा शटर गिराकर काला झन्डा लगाएँगे अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

(3) दिनाँक 09/09/2022 दिन शुक्रवार को 11 बजे से 01:00 बजे तक धनबाद ज़िला के सभी व्यपारी रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय महाधरना देंगें।

इसके बावजूद यदि इस कांड में कोई सकारात्मक सफलता नही प्राप्त होने पर आगे की आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी।

आज की बैठक में मुख्य रुप से फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ के अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, श्री राजीव शर्मा, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री कृष्णा अग्रवाल, श्री राजकुमार अग्रवाल, पीड़ित व्यापारी श्री रघुवीर गोयल, श्री प्रभात सुरोलिया, श्री प्रमोद गोयल, श्री श्रीकान्त अग्रवाल, श्री लोकेश अग्रवाल, श्री दिनेश हेलिवाल, श्री कौशल सिंह, श्री प्रेम गंगेसरिया, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री रामप्रताप शर्मा, श्री मुर्तुजा अंसारी, श्री मनोरंजन सिंह, श्री विनोद अग्रवाल, श्री पप्पू सिंह, श्री सुनील पांडेय, श्री विजय शर्मा, श्री राजेश गुप्ता, श्री राजेश मद्धेसिया, श्री उपेन्द्र श्रीवास्तव, श्री संजय कथुरिया, श्री ललित जगनानी, श्री पवन सोनी, श्री प्रदीप सोनी, श्री शिव चरण शर्मा सहित सैकड़ों व्यपारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *