जिला चैंबर का वनभोज सह परिवार मिलन समारोह के आयोजन में लोगों ने जमकर मजा किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

जनवरी माह आते ही विभिन्न संगठनों के द्वारा पिकनिक सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा पहली बार सपरिवार वनभोज का आयोजन किया गया। शहर से दूर गोविंदपुर के पास रंगडीह में परिणय रिसोर्ट में आकर्षक तरीके से वनभोज सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सुबह से ही अल्पाहार के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम विभिन्न खेलों के साथ तथा लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हुए शाम तक बच्चों, महिलाओं सहित पुरूषों ने भी जमकर मनोरंजन किया।
आज इस कार्यक्रम में वर्ष 2019-21 के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता जी को जिला चैंबर के संरक्षक एवं मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठक्कर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हाउजी गेम का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को कई तरह के पुरस्कार दिये गये। माननीय अतिथियों को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया तथा चैंबर के कई पदाधिकारियों को शाॅल देकर भी सम्मानित किया गया। परिवार मिलन समारोह में पूर्व अध्यक्ष एवं वर्त्तमान संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, वरीय संरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह, धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स,पार्क मार्केट,हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन, हटिया चैंबर के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह, सचिव श्रीकांत सौंडिक, बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सचिव श्री घनश्याम नारनोली, डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह, फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, सरायढेला चैंबर के अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय सहित जिले के सभी चैंबर के पदाधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ पूरी फोटोग्राफी की प्रति सभी को मुफ्त में दी। कार्यक्रम का संचालन जिला चैंबर के महासचिव श्री अजय नारायण लाल ने की एवं समापन कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed