जिला चैंबर की कार्यकारिणी की बैठक में चैंबर की मजबूती को लेकर चर्चा
मनीष रंजन की रिपोर्ट फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की बैठक गंगोत्री इंटरनेशनल, पुराना बाज़ार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका ने की। आज की बैठक में धनबाद की वर्तमान हालात पर चर्चा हुई जिसमें बिजली की लचर व्यवस्था, लाॅ एंड ऑर्डर तथा धनबाद नगर निगम के अंतर्गत पडने वाले मार्केट क्षेत्र के दुकानों के ट्रेड लाइसेंस के लिए होल्डिंग की बाध्यता को खत्म कर तत्काल ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने के लिए नगर आयुक्त के सामने बडे आंदोलन को लेकर निर्णय लेने की सोची गई। अधिकांश सदस्यों ने चैंबर की इकाई को मजबूत करने की बात कही तथा आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से उपस्थित होकर किसी भी कार्य को संपादित करने की बात कही गई। झारखंड सरकार के द्वारा खाधान्न पर लगाये गए 2% टैक्स के विरोध के लिए किये जा रहे आंदोलन को समर्थन का निर्णय लिया गया।आज की बैठक में जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल, संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, बाज़ार समिति चैंबर के अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, मटकुरिया चैंबर के श्री दिनेश हेलिवाल, श्री दिलीप सुभिकी, पुटकी चैंबर के श्री राम प्रताप शर्मा, श्री मुर्तजा अंसारी, श्री सुनील पांडेय, श्री घनश्याम नारनोली, लोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष श्री राजकुमार ,बैंक मोड चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल, श्री संजय लोधा ,श्री राजेश दुदानी सहित विभिन्न चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।