जिला चैंबर के अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जल्द राहत मिलने का आश्वासन
मनीष रंजन की रिपोर्ट पिछले कई महीने से झेल रहे विधुत संकट जो दो विभागों डीवीसी एवं जेवीवीएनएल या यूं कहें कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के रवैये से आजिज होकर आज धनबाद के व्यवसायी फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका के नेतृत्व में विभिन्न चैंबर के पदाधिकारियों के साथ झारखंड विधुत वितरण निगम लिमिटेड, धनबाद के महाप्रबंधक श्री अजित कुमार को उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धनबाद में हो रही 18 घंटे तक की कटौती को लेकर रोष प्रकट किया गया। कोरोना काल से गुजर रहे व्यवसायी डीजल के अतिरिक्त खर्च से परेशान हो गये हैं। सभी ट्रांसफार्मर में एबी स्विच लगाने की भी मांग की गई ताकि स्थानीय खराबी होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली काटने की बाध्यता खत्म होगी।वहीं महाप्रबंधक श्री अजित कुमार ने कहा कि सरकार बात कर रही है और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा।इस मौके पर जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका,महासचिव श्री अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता, संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के सचिव श्री विनोद अग्रवाल, हटिया चैंबर के अध्यक्ष श्री मनोरंजन सिंह, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के सचिव श्री घनश्याम नारनोली, लूबी सर्कुलर रोड चैंबर के सचिव श्री दिनेश मंडल सहित विभिन्न चैंबरों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।