जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल से गुजर रहे झारखंड प्रदेश में भी लाॅकडाउन से अनलाॅक प्रक्रिया शुरू हुई थी । सरकार ने कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी थी लेकिन कई व्यवसाय को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। कपड़े, जूते एवं अन्य व्यवसाय को खोलने की अनुमति देने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध भी किया गया । फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तरफ से जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी के नेतृत्व में जिले के लगभग चालीस चैंबरों के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर दुकानों के खोलने का आदेश देने की गुजारिश की गई थी । चैंबर के पदाधिकारियों द्वारा लगातार ट्वीटर के माध्यम से भी बातें कही जा रही थी।आज माननीय मुख्यमंत्रीश्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा 16 जून से कपड़े, जूते सहित सभी तरह के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी खोलने का आदेश दियाा है। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी ने इसके लिए जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है । फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी सदस्य झारखंड सरकार के द्वारा तय किए गए गाइडलाइन को लागू करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे । फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लाॅकडाउन पीरियड से लेकर अनलाॅक पीरियड तक जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर जरूरतमंद लोगों के लिए कच्चे पके अनाज एवं भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करते आई है एवं धनबाद की प्रगति में हमेशा साथ दिया है एवं आगे भी जिले की व्यापारिक संस्था सामाजिक कार्यों में भी सहयोग के लिए तत्पर रहेगी । इसके लिए जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने अपने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है । उन्होंने सभी सदस्यों को लाॅकडाउन पीरियड से अनलाॅक पीरियड तक मजबूती से खड़े होकर साथ देने के लिए आभार प्रकट किया है एवं धन्यवाद कहा है ।