जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका के नेतृत्व में एक प्नतिनिधिमंडल ने धनबाद के फूड सेफ्टी पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
पिछले कुछ दिनों से खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से फूड सेफ्टी एवं लाइसेंस एवं ट्रेनिंग के लिए 1100/-प्रति दुकानों से एक गैर सरकारी संस्था आजाद एग्रो द्वारा वसूला जा रहा था। जिसकी शिकायत कई दुकानदारों ने जिला चैंबर को की थी।
आज इसी सिलसिले में जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी के नेतृत्व में एक प्नतिनिधिमंडल धनबाद जिला फूड सेफ्टी पदाधिकारी श्रीमती अदिति सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल पाबंदी लगाने की अपील की। पिछले दिनों जिला चैंबर के महासचिव श्री अजय नारायण लाल के नेतृत्व में एक प्नतिनिधिमंडल ने बातों से अवगत कराया था।आज फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने तत्काल रांची में अपने ऊपर के पदाधिकारियों से वार्ता कर इसे अविलंब रोक के लिए आदेश दिया है। उन्होंने जिला चैंबर के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि अगर ऐसी शिकायतें मिलती हैं तो तत्काल इसे मेरे संज्ञान में दें, तुरंत कार्रवाई की जायेगी। वहीं जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने फूड सेफ्टी पदाधिकारी को विभाग के द्वारा किसी भी कैंप को लगाने पर जिला चैंबर हर तरह से सहयोग करेगा। प्रतिनिधिमंडल मंडल में जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल, पुटकी चैंबर के अध्यक्ष श्री राम प्रताप शर्मा एवं सचिव श्री मुर्तजा अंसारी उपस्थित थे। जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने जिले के सभी फूड से संबंधित व्यवसायियों से भी अपील की है कि अगर कोई इस तरह का दवाब बनाता है तो तत्काल इसकी सूचना जिला चैंबर को दें।