जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका प्रतिष्ठित धनबाद क्लब के वरीय उपाध्यक्ष चुने गए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के सबसे प्रतिष्ठित क्लब धनबाद क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर पिछले महीने से चली आ रही सरगर्मी का रविवार रात्री 12.15 बजे पटाक्षेप हो गया। सचिव पद पर लगभग एक तरफा मुकाबले में डाॅ प्रणय पूर्वे ने श्री विशाल कक्कड को हराया वहीं चुनाव के सबसे हाॅट केक बने पद वरीय उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव में खड़े जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका और मोटर डीलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर के बाद श्री चेतन प्रकाश गोयनका ने विजय ताज पहना। श्री चेतन गोयनका अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए जिले के सभी प्रतिष्ठित संस्थाओं मे अपनी भागीदारी रखी है। श्री चेतन गोयनका अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी श्री सुरेश अग्रवाल को 39 मतों से हराकर वरीय उपाध्यक्ष पद पर आसीन हुए। श्री चेतन गोयनका को 351 मत मिले वहीं श्री सुरेश अग्रवाल को 312 मत प्राप्त हुए। वहीं सचिव पद के लिए पडे वोटों में डाॅ प्रणय पूर्वे को 426 वोट मिले एवं उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी श्री विशाल कक्कड को 243 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में श्री नितेश शाहाबादी को 544 मत मिले जबकि श्री दीपक सांवरिया को 113 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में श्री अतुल डोकानिया ने श्री अशोक चौरसिया को 149 मतों से पराजित किया। संयुक्त सचिव के पद पर श्री बसंत हेलिवाल ने श्री आदित्य प्रसाद को 198 मतों से हराया। कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में श्री मोहित डालमिया,श्री अभिषेक गुप्ता,श्री सुशांत टंडन, श्री चेतन तुल्सय्यान एवं श्री शंभू अग्रवाल ने अपनी जगह बनायी।इसके पहले रविवार को धनबाद क्लब की वार्षिक आम सभा हुई जिसमें विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव में आम सहमति नहीं बन पाने की वजह से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम तक चली तथा उसके बाद चौदह राउंड की मतगणना के बाद प्रत्याशियों की जीत की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed