जिला चैंबर के पदाधिकारियों की धनबाद सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के साथ बैठक
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं झारखंड सरकार ने अनलाॅक प्रकिया जारी रखते हुए माॅल, होटल, रेस्तरां,सैलून तथा राज्य के अंदर बसों के संचालन की अनुमति दिशा निर्देशों के साथ चालू करने की दे दी है। बाजारों के बंद करने का समय संध्या सात बजे के समय को रात्री नौ बजे तक करने के लिए एवं होटलों, रेस्तरां आदि को सुरक्षित संचालित करने के लिए प्रशासन एवं फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बीच धनबाद सदर थाने में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम एवं आरक्षी उपाधीक्षक, विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार ने कहा कि झारखंड में होटल एवं रेस्तरां में रहने एवं खाने की आज्ञा शर्तो के साथ दी गयी है जिसका सख्ती से पालन करना जरूरी होगा। धर्मशाला के लिए अभी भी पचास व्यक्तियों के लिए ही आदेश है और वह भी सदर अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश से।
जिला चैंबर के तरफ से दुकानों को बंद करने के समय में बढ़ोतरी के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया। इसपर सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने कहा कि दो तीन दिनों में सकारात्मक पहल की जायेगी।
जिला चैंबर के तरफ से धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए भी पहल करने को कहा गया। इस पर सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने कहा कि यह राज्य सरकार का मामला है। चैंबर की बातों को राज्य सरकार के पास भेज दिया जायेगा।
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम , आरक्षी उपाधीक्षक श्री मुकेश कुमार, जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता, जिला चैंबर के संरक्षक श्री राजेश गुप्ता उपस्थित थे।