जिला चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड राज्य में कपड़े एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े वैसे लोगों की व्यथा जिनकी दुकानों को खोलने की अनुमति अनलाॅक वन में नहीं दी गई है। अपनी मांगों को लेकर धनबाद जिला के व्यवसायी पिछले चार दिनों से जिला चैंबर के बैनर तले अपने अपने क्षेत्र में लगातार शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए दुकानों के खोलने की मांग कर रहे हैं । आज उसी संदर्भ में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी के नेतृत्व में एक प्नतिनिधिमंडल धनबाद के उपायुक्त श्री अमित कुमार जी से उनके कार्यालय में मिला एवं जिले के 55 चैंबर के मांगपत्र को लेकर जिला चैंबर के तरफ से ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में कपड़े, जूतेे, काॅस्मेटिक , फोटोग्राफी स्टूडियो, खिलौने एवं वैसे सभी छोटे दुकानों को खोलने देने का आग्रह किया गया जिन्हें अनलाॅक वन में खोलने का आदेश नहीं है । उपायुक्त श्री अमित कुमार जी ने जिला चैंबर की बातों को राज्य के उच्चाधिकारियों एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के पास रखने का आश्वासन दिया । उन्होंने धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का इस लाॅकडाउन पीरियड में ज़रूरतमंदों की सेवा के करने के लिए आभार प्रकट किया। जिला चैंबर केअध्यक्ष श्री चेतन गोयनका जी ने माननीय उपायुक्त महोदय को यह आश्वासन दिया कि दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन के गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया
जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता, जिला चैंबर के संरक्षक श्री राजेश गुप्ता, धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स, पार्क मार्केट के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव विनोद अग्रवाल, हटिया चैंबर के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री सोहराब खान, धनबाद थोक वस्त्र विक्रेता संघ के श्री घनश्याम नारनोली, रीतेष नारनोली, चिरकुंडा चैंबर के श्री राजेश कुमार गुप्ता, पुटकी चैंबर के श्री मुर्तजा अंसारी, रामप्रताप शर्मा, लोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रकाश नोनिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।