जिला परिषद मैदान में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दस दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: जिला परिषद मैदान में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दस दिवसीय धनबाद पुस्तक मेला का उद्घाटन शनिवार की शाम मुख्य अतिथि कोलकाता के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक तपन बंदोपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक, झरिया, पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा किया गया।
प्रारंभ में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की सांस्कृतिक सचिव सुतापा सेनगुप्ता ने पुस्तक मेले के महत्व और इस वर्ष के पुस्तक मेले की थीम पर प्रकाश डाला।
झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने धनबाद पुस्तक मेले की व्यवस्था और पुस्तक वाचन के महत्व की सराहना की। वह बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की गतिविधियों, विशेषकर इसकी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के बारे में भी खुलकर बोली।
आज के मुख्य अतिथि श्री तपन बंदोपाध्याय ने बचपन से ही उपन्यास और गैर शैक्षणिक किताबें पढ़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुस्तक मेले के महत्व को भी खूब सराहा और धनबाद पुस्तक मेले की व्यवस्था की सराहना की।
संस्था के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि यह पुस्तक मेला 4 से 13 अप्रैल तक चलेगा। पुस्तक मेला प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश शुल्क ₹10 निर्धारित किया गया है। हालांकि 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।पुस्तक मेले में कुल 55 स्टॉल लगाए गए हैं। सभी धनबाद वासी सादर आमंत्रित है।
उद्घाटन समारोह के बाद कोलकाता से आए आंगिक नृत्य समूह ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। पुस्तक मेले के पहले दिन धनबाद के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
