जिला प्रशासन एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मास्क को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

0

गोडडा कार्यालय

उपायुक्त भोर सिहं यादव के निर्देश पर आज जिला प्रशासन एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में मास्क जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज एवं चेंबर सचिव सह वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने झंडी दिखाकर किया। बताया गया कि जागरूकता अभियान के तहत बिना मास्क पहने लगभग 600 लोगों के बिच मास्क का भी वितरण किया । इस मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से लेकर चार नंबर वार्ड के लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संबंधित वार्ड पार्षद सोनी देवी , पार्षद गुणानंद झाए दिलीप साह ने जागरूकता कार्यक्रम मे भरपूर सहयोग दिया। वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बताया की अभियान के तहत लागों को मास्क पहनने की अपील कर लोगों को जानकारी देते हुये बताया गया कि कोविड 19 बीमारी का निराकरण अबतक नही निकला है इसलिए मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है।बताया कि जिनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है वैसे जरूरतमद लोग अपने-अपने वार्ड वार्ड पार्षद से संपर्क कर के मास्क ले सकते हैं। जिला समन्वयक सनाउल अंसारी ने बताया की जिला प्रशासन ने पूर्व में काफी सख्ती से मास्क लगाने की कारवाई की है लेकिन अब जिला प्रशासन लोगों से घर-घर जाकर मास्क पहनने की अपील कर रही है। मौके पर रेडक्राॅस के सुरजीत झा, नगर परिषद के सीटी मैनेजर बिकास कुमार ,सीआरपी मीना कुमारी , स्विटी कुमारी, जिला कैंपस एम्बेसडर मुकेश कुमार,दिलीप साह, शिवानी सोलंकी, अंजलि कुमारी , मिनम दुबे , पिंटू कुमार , स्काउट्स एण्ड गाइड एवं एनसीसी से मनीष , गुलशन आदि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *