होम जिला प्रशासन के तरफ से पहला कदम स्कूल में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन AnantSoch January 18, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज दिनांक 18-01-2023 को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ शंकर, डॉ अलका एवं डॉ विनीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में बच्चो के स्वास्थ्य की जाँच की गई तथा साथ ही जरूरत मंद बच्चों को मुफ्त में दवा दी गई। पहला कदम स्कूल की संचालिका सह सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहता है की दिव्यांग बच्चे हमेशा स्वस्थ रहें जिसके लिए हर महीने पहला कदम स्कूल में इन दिव्यांग बच्चों का हेल्थ चेकअप होता है। आज के शिविर में जनरल फिजिसियन , डेंटिस्ट तथा ई एन टी के डॉक्टर्स ने अपनी सेवा देकर बच्चों के आँख, कान, गले तथा दांतों एवं जनरल स्वास्थ्य की जांच की। सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल ने पूरे पहला कदम परिवार के तरफ से आये हुए सभी चिकित्सको का सहृदय आभार व्यक्त किया। सभी चिकित्सकों ने भविष्य में भी इन बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रखने में साथ देने का वादा किया तथा कहा कि इन बच्चों को भी सामान्य जन की तरह हर सुविधा मिलने का अधिकार है और वे इसके लिए सहयोग देने के लिए तत्पर हैं। Continue Reading Previous नमामी गंगे प्रोजेक्ट के पहले धनबाद की आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री को ईमेलNext झारखंड सिख सेवा कमिटि ने अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर अपनी सेवा दी More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website