जिला प्रशासन द्वारा कोविड जांच हेतु शिविर का आयोजन
गोडडा कार्यालय
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आज स्थानीय अशोक स्तंभ एवं समाहरणालय गेट के समीप कोरोना जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में शहर के आम दुकानदार, फुटपाथ विक्रेता, ठेला, खोमचा आदि लोगों की कोविड जांच की गई ।जांच के दौरान नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज ने दोनों शिविरों का निरीक्षण कर दुकानदारों से कोविड जांच कराने की अपील की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वयं से शहर की दुकानों में पहुंच कर दुकानदार और उनके कर्मी के कोविड की जांच करने की अपील करते हुए कहा कि दुकानदार अब बिना कोविड जांच कराएं दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार कोविड जांच की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी जिसका जांच जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों और दुकानदारों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील कर कहा कि कोरोना महामारी में जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।