जिला प्रशासन ने शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में ईद का त्यौहार बनाने की अपील
जिले के 116 स्थानों पर रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा आईआरबी एवं सेट के जवान करेंगे निगरानी
जिला प्रशासन द्वारा आज यहां संयुक्त आदेश जारी कर ईद का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है उपायुक्त किरण कुमारी पासी एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन और धारा 144 के अनुपालन कराए जाने को लेकर जिले भर के सभी थाना को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है l प्रशासन द्वारा जारी आदेश में जिले भर के 116 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा उक्त स्थानों पर जिला बल ,रैपिड एक्शन फोर्स, आईआरबी एवं सेट की तैनाती की गई है lजारी आदेश में बताया गया है कि जिले के दोनों अनुमंडल गोड्डा और महागामा में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में बलों की नियुक्ति की गई है तथा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है l जारी आदेश में पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में चौकस रहने तथा ऑन रोड रहकर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है l जिला प्रशासन द्वारा मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अपने अपने घरों में रहकर ईद का नवाज अदा करें और त्योहार को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं l