जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

0

उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा नेहरू युवा केंद्र धनबाद को जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर अधिक से अधिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में करने पर जोर दिया गया। उन्होंने लॉक डाउन की अवधि में केंद्र द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलाने के कार्यों की सराहना करते हुए इसमें और गति लाने को कहा।

समिति के सदस्य सचिव एवं केंद्र के जिला युवा समन्वयक रवि कुमार मिश्रा द्वारा समिति के सभी सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में किए जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इनमें मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान, फिट इंडिया अभियान, कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता अभियान एवं खेलकूद तथा कला संस्कृति के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यक्रम शामिल थे।

वहीं समिति के अन्य सदस्यों अरुण कुमार राय, मिथिलेश कुमार सिंह एवं परेश चौहान द्वारा ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों की भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।

बैठक के दौरान कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नेहरू युवा केंद्र, धनबाद को सरकारी भवन आवंटन करने पर भी विचार विमर्श किया गया एवं इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त द्वारा शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों के प्रतिनिधि के रूप में सीमा कुमारी, सूरज कुमार महतो, गोविंद गोराई, संतोष कुमार तथा सहाना खातून उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *