जिला शिक्षा स्थापना समिति बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश
गोडडा कार्यालय
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के विभागीय संकल्प के आलोक में अनुकंपा पर वर्ष 2012 तक मैट्रिक प्रशिक्षित पद के विरुद्ध विधिवत रूप से नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन की आपसी वरीयता दिए जाने संबंधी जानकारी ली । बताया गया कि बैठक में कुल 280 शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें संकल्प संख्या 1145 के आलोक में समिति द्वारा समीक्षा उपरांत मृत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का नाम सूची से हटाने का निर्णय लेते हुए सूची में आंशिक त्रुटियां को संशोधित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से संबंधित 3 शिक्षकों का नाम समिति के समक्ष जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि आवेदित शिक्षकों को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उपस्थित होकर शपथ पत्र देंगे कि उनके द्वारा स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति की मांग की जा रही है। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती फुलमणी खलको एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।