जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

0

माननीय उच्चतम न्यायालय एवं सरकार के निर्देशों का हो अनुपालन-उपायुक्त

सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं

भीड़भाड़ वाले इलाके में पार्किंग व्यवस्था के लिए बनाए दीर्घकालिक योजना-उपायुक्त

माननीय सांसद सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति, धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राज्य सरकार के निर्देशों को कोई भी हल्के में नहीं लें और उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। अनुपालन प्रतिवेदन के साथ संबंधित छायाचित्र भी समर्पित करें। सड़क सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएच-2 एवं एनएच-32 पर स्थित सभी ब्लैक स्पॉट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा वहां दुर्घटना रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तृत ब्यौरा देने का निर्देश एनएचएआइ पदाधिकारियों को दिया।

जिले के सभी मुख्य सड़कों से जुड़ने वाली लिंक रोड के जंक्शन पॉइंट से 20 मीटर पहले गति अवरोधक लगाने के लिए उपायुक्त ने आरईओ कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया।

शहर के 16 चिह्नित स्थानों पर ट्रैफिक लाइट सिगनल सिस्टम लगाने के लिए नगर निगम को नए सिरे से प्रक्रिया को प्रारंभ करने, श्रमिक चौक गोलंबर का व्यास कम करने के लिए नगर आयुक्त, पथ निर्माण विभाग एवं ट्रैफिक डीएसपी को श्रमिक चौक का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया कि बैंक मोड़, सिटी सेंटर तथा सरायढेला इत्यादि क्षेत्रों में पार्किंग हेतु स्थान का चयन कर लिया गया है। सीमांकन की प्रक्रिया की जा रही है। उपायुक्त ने इन सभी क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त जैसी गंभीरता दिखाए सभी पदाधिकारी- सांसद

बैठक के दौरान माननीय सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था से संबंधित योजना बनाई जानी चाहिए। नगर निगम द्वारा कई स्थानों पर सड़क पर पार्किंग की बंदोबस्ती कर देने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। सर्वप्रथम सड़क के किनारे दुकान की बंदोबस्ती करना एवं पार्किंग की बंदोबस्ती करना बंद की जानी चाहिए। जो दुकाने ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न कर रही हैं उनका आवंटन रद्द होना चाहिए। धनबाद नगर निगम के पुराने कार्यालय में विश्वस्तरीय पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसा विश्वास है कि उपायुक्त जैसी गंभीरता सभी विभाग दिखाएंगे। मानसिकता बदल कर कार्य करने से जिले में सड़क जाम की समस्या का समाधान हो सकता है एवं दुर्घटना में मृत्यु की दर को भी कम किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने एशियन जालान अस्पताल के सामने सड़क पर कट बनाने का भी सुझाव दिया।

दुर्घटना होने पर 108 पर करें कॉल

बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने बताया कि सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाया जा सकता है तथा एंबुलेंस के माध्यम से ट्रामा सेंटर जाने की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में उपायुक्त महोदय ने बताया कि राज्य सरकार के वर्तमान संकल्प के अनुसार सड़क दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिजन को एक लाख रुपयों की मुआवजा राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कर सीएनजी गाड़ी लेने वाले को दी जाएगी सब्सिडी

बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि अप्रैल माह से जिले में चार सीएनजी पंप खुल रहे हैं। भविष्य में इन पंपों की संख्या और बढ़ाने की योजना है। यह निर्णय लिया गया है कि सीएनजी किट वाले कमर्शियल वाहनों को ही अब नई परमिट जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया की पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कर सीएनजी वाहन लेने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें सब्सिडी की राशि भी प्रदान की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सतीश चंद्र, माडा के प्रबंध निदेशक श्री दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक, एनएचएआइ दुर्गापुर के मैनेजर टेक्निकल श्री अनंत लाल, एनएचएआइ बरवाअड्डा से खैरातुंडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुधीर कुमार, आरसीडी के असिस्टेंट इंजीनियर श्री जितेंद्र सिंह, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड के प्रमुख अभियंता श्री एमके वर्मा एवं श्री सरफराज अहमद, आरईओ के श्री रामाशीष राय व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed