जिले के धैया इलाके में आज एक निजी होटल में जिले के पोषण सखी संघ का एक दिवसीय कार्यक्रम किया गया
चंदन पाल
धनबाद: जिले के धैया इलाके में आज एक निजी होटल में जिले के पोषण सखी संघ का एक दिवसीय कार्यक्रम किया गया. जिसमें संघ के प्रदेश स्तर के नेता भी पहुंचे साथ ही साथ झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह भी आयोजन में पहुंची.
मीडिया से बात करते हुए ओपन पक्षी ने कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर यह कार्यक्रम के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के लिए आयोजन रखी गई है और 10 सूत्री मांगों में अस्थाई करण बीमा और मानदेय बढ़ोतरी मुख्य रूप से शामिल है पोषण सखी महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ काम करने वाली साहिया और सेविका को वेतन भी ज्यादा है और इन्हें बीमा का लाभ भी मिल रहा है लेकिन हमारा मानदेय भी कम है और हमें बीमा का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है
वही मीडिया से बात करते हुए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सरकार पोषण सखी महिलाओं को लेकर गंभीर है और इनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करूंगी. हमें उम्मीद है कि इनके मांगों पर झारखंड सरकार जरूर विचार करेगी