जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया सघन मास्क जांच अभियान
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार को सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया तथा बिना मास्क पाए जाने वालों से जुर्माना वसूला गया।
इस संबंध ने उपायुक्त ने बताया कि विगत कुछ दिनों में जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अतः कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह आवश्यक है कि सभी व्यक्ति मास्क से मुह एवं नाक ढंककर रखें, हैंड सैनीटाईजर या साबुन से हाथ साफ करते रहें एवं सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करें। परंतु यह देखा जा रहा है कि वर्तमान में लोग मास्क का प्रयोग कम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में मास्क की चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया तथा बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही उन्हें कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारियों से अवगत कराया गया।