जिले भर में लोक आस्था का पर्व छठ धूमधाम से संपन्न
उपायुक्त एवं एसपी ने छठ घाटों का जायजा लेकर सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाने का दिया निर्देश
गोडडा कार्यालय
सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ जिले भर में काफी धूमधाम और उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस मौके पर मुख्यालय स्थित राज कचहरी तालाब, शिवगंगा , गोढ़ी सरोवर, मूलर्स टैंक और कझिया नदी सहित जिले भर के विभिन्न तालाबों और नदियों में छठ व्रतियों की भीड़ देखते बनती थी जहां गोडडा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने अपने परिजनों के साथ भगवान सूर्य को अघ्र्य अर्पित किया तो दूसरी तरफ महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने महागामा में भगवान भाष्कर को अघ्र्य अर्पित कर छठव्रतियों के बीच मास्क का वितरण कर गोडडा के कठौन गाॅव में कांगे्रस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के घर पहूॅची और वहाॅ उनकी छठव्रती पत्नी से आशिर्वाद लेकर लोगों के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बहुतेरे व्रतियों ने अपने घरों में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की।इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे वही नगर परिषद द्वारा उपरोक्त सभी घाटों पर साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर उपायुक्त भोर सिंह यादव और पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम उपायुक्त ने घाटों की साफ.सफाई का जायजा ली और विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश देते हुये उपायुक्त ने जिलावासियों को राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में छठ पर्व को लेकर प्राप्त दिशा निर्देश और वर्तमान में कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आपस में दो गज की दूरी बनाये रखने के साथ मास्क व सेनिटाईजर का प्रयोग करने का निर्देश देते कहा कि यह प्रयास होना चाहिये कि हम छठ पर्व के दौरान इन घाटों को स्वच्छता मिशाल के रूप में पेश करे।