जिले में कोरोना के मद्देनजर उपायुक्त ने जारी किया निर्देश

0


गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त किरण पासी ने कहा कि नोबेल कोरोना वायरस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने पर मुंह एवं नाक से निकलने वाले ड्रापलेट्स के माध्यम से होता है। अतः लोगों को छींकने-खांसने के लिए अपनी बांह का प्रयोग करने अथवा रुमाल, टिशू पेपर इस्तेमाल करने के साथ ही साथ साबुन एवं पानी से हाथ साफ करते रहने का सुझाव दिया गया था जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके परंतु ऐसा देखा जा रहा है कि कार्यालयों एवं हॉट बाजारों में कर्मियों,आम नागरिकों के द्वारा उक्त आदेश का कोई अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उपायुक्त इस परिपेक्ष में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी संस्थानों में कर्मियों के द्वारा बिना मास्क लगाए कार्यालयों संस्थानों में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रधान एवं संस्थान के मालिक इसे सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि हाट बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों में इसका अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। उपायुक्त ने कहा किबिना हेलमेट कोई भी दोपहिया वाहन का परिचालन नहीं हो साथ ही बिना हेलमेट के सरकारी कार्यालयों में प्रवेश एवं आवागमन की अनुमति नहीं होगी इसका कड़ाई से अनुपालन जिला परिवहन पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा की सभी कार्यालयों में पानी से बार-बार अपने हाथों को धोने साफ करने की जरूरत है। इस हेतु कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारी कर्मियों के साथ साथ‌ कार्यालय कार्य से आने जाने वाले आम जनता को हाथ धोने साफ करने के लिए साबुन-पानी की व्यवस्था एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था हो। इसे सभी कार्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *