जिले में चलाया गया सघन मास्क जाँच अभियान*
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने तथा घर से बाहर निकलने वाले लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन कराने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए शनिवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद श्री संदीप सिंह के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान बिना मास्क लगाए लोगों को कोरोनावायरस की गंभीरता के संबंध में बताया गया। अपनी एवं अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई।अभियान के दौरान बाइक सवार और राहगीरों को बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर उठक-बैठक कराया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना के दिशानिर्देशों की उद्घोषणा कर जागरूकता अभियान चलाया गया।कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, बरटांड बस स्टैंड व प्रखंडों में चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई।जांच के क्रम में संक्रमित व्यक्तियों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।