जिले में वैध ई.पास की वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
गोड्डा कार्यालय
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा बिना वैध ई.पास के वाहनों की प्रवेश पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है । बताया गया है कि एमएचए के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पर सख्त करवाई की जाएगी।पुलिसअधीक्षक रमेश ने जिले में बने सभी चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने , सीमा क्षेत्र से सटे जिले से आने वाले वाहनों को किसी भी कीमत पर जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने के साथ विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए अपराध नियंत्रण हेतु सजग एवं अलर्ट रहने ,नियमित वाहनों की जाँच करने, हेलमेट और मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिसकर्मियों को निदे्रश दिया गया है । उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर तथा जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सके इसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है । ज्ञात हो जिले में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं एवं जिले में एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव के कारण मृत्यु हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आम लोगों को मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु जागरूक करने का कार्य जारी है।