जिले में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित लोगों ने ली शपथ
भारत का संविधान एकता एवं अखंडता का प्रतीक -एसपी
गोडडा कार्यालय
संविधान दिवस के मौके पर आज जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को संबोधित कर कहा कि भारत का संविधान हम लोगों के लिए सर्वोपरि है तथा संविधान के दायरे में रहकर भी सभी को काम करना है।उन्होंने कहा कि भारत का संविधान एकता एवं अखंडता का प्रतीक है वहीं गोडडा कोर्ट परिसर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पुस्तकालय भवन के सभागार में अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन की जहाॅ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार झा ने की और संचालन दिलीप कुमार तिवारी ने किया। बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने मौलिक अधिकारों के रूप समता, स्वतंत्रता ,शोषण के विरुद्ध अधिकार, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार, संवैधानिक उपचारों के अधिकार की चर्चा कर कहा किगरिमा युक्त जीवन के लिये इसे आवश्यक बताया। कार्यक्रम में बार काउंसिल के सदस्य धर्मेंद्र नारायण ने मौलिक अधिकार के हनन की स्थिति में न्याय प्रदान करने के लिए उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की तरह स्थानीय स्तर पर भी अधिकार प्रदान किए जाने की वकालत की । कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता क्रांतिधर सहाय, अधिवक्ता तनुज कुमार दुबे, सर्वजीत झा, भवेश कांत झा ,नूतन तिवारी ,रतन दत्ता ने भी संबोधित किया । इस मौके पर अधिवक्ता ष्यामल ठाकुर,अबुल कलाम आजाद,अमोद ठाकुर, प्रमोद पंडित ,मो0 असलम,केशरी कुमार,सुबोध पंजियारा,संजय कुमार,रमन दूबे एवं दर्जनों अधिवक्ता गण मौजूद थे।