जीजीएसपीएस स्कूल प्रबंधन ने झारखंड अभिभावक संघ की अपील को माना
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ पिछले छह महीने से शैक्षणिक संस्थानों एवं स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद है वहीं कुछ स्कूलों द्वारा एकमुश्त फीस सहित अन्य मद में बकाया राशि की मांग की जा रही है। इस वजह से अभिभावकों को अच्छी खासी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है।
आज ऐसा ही वाक्या धनबाद के जीजीएसपीएस स्कूल में प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को एकमुश्त भुगतान के लिए कहा जा रहा है। कई अभिभावकों द्वारा एक साथ रकम जमा करने में असमर्थता जताने की बातों को झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद इकाई ने गंभीरता से लिया। आज धनबाद के जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय एवं श्री राजेश मंडल ने स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का समाधान निकाला।
जीजीएसपीएस स्कूल प्रबंधन ने कहा कि जो अभिभावक दो महीने का फीस जमा कर सकते हैं वे पैसा जमा कर एक लिखित रूप में देकर रजिस्ट्रेशन करा लें एवं जो अभिभावक फिलहाल कुछ भी पेमेंट करने में असमर्थ है वे सिर्फ रजिस्ट्रेशन की फीस जमा कर फाॅर्म भरने को कहा गया है।
झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने विधालय प्रबंधन के सकारात्मक रवैये के लिए धन्यवाद दिया।