जेएसए प्रेसिडेंट चुने जाने पर जितेंद्र शर्मा को बधाई

0

गोडडा कार्यालय       

झारखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पद पर झारखण्ड टेनिस बाल क्रिकेट के महासचिव जितेंद्र शर्मा के चुने जाने पर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों में खुशी और गर्व का माहौल है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गोड्डा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ सचिव, संताल परगना प्रभारी सह स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर सुरजीत झा ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव पद को सुशोभित कर चुके श्री शर्मा के मनोनयन पर टेनिस बॉल क्रिकेट के प्रदेश अध्यक्ष बीण्केण्सिन्हा के अलावा गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम , गिरिडीह जिलाध्यक्ष क्रमशः राजेश मंडल, राजकुमार मुंद्रा एवं हरिनारायण सहित गढ़वा , दुमका, पलामू , बोकारो , लोहरदगा , कोडरमा एवं जामताड़ा सचिव क्रमशः आलोक मिश्रा, संदीप कुमार जय , भीमराम, शिवकुमार मिश्रा , साकिब आलम , अरुण सूद एवं दीपक दुबे ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *