जेवर दुकान में मारपीट एवं लूटपाट को लेकर जिला चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में दिनांक 26-09-2020 को दिन दहाड़े बैंक मोड़ क्षेत्र के राजकमल मेंसन में सोने चांदी आभूषण के थोक विक्रेता श्री त्रिपुरारी प्रसाद वर्णवाल के प्रतिष्ठान जेवर हाउस में हुए डकैती को लेकर जिला चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका के नेतृत्व में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रातं मिंज के आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की अपील की। श्री चेतन गोयनका ने कहा कि शहर के व्यस्ततम जगह तथा बैंक मोड़ थाने के करीब हुए इस घटना से सभी व्यवसायी भयभीत हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग गाड़ी से सघन पेट्रोलिंग करने पर जोर दिया है। एसएसपी ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। एसएसपी श्री मिंज ने कहा कि यह उनके लिए एक चैलेंज है और डकैती कांड का निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
जिला चैंबर के प्रतिनिधिमंडल में महासचिव श्री अजय नारायण लाल, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल एवं भुक्तभोगी व्यवसायी श्री त्रिपुरारी प्रसाद वर्णवाल भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed