जे पी ग्रुप ऑफ इंस्टट्यूशन ने एजुकेशनिस्ट मीट का आयोजन किया

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बलियापुर रोड कोला कुसमा, मंझलाडीह स्थित जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा रविवार को एजुकेशनिस्ट मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वॉइस चांसलर प्रोफेसर राम कुमार सिंह, डी एस डब्ल्यू पुष्पा कुमारी, जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल, एसएसएलएनटी की प्रभारी प्राचार्या, डिग्री कॉलेज एवं विभिन्न स्कूल के प्राचार्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात झारखंड के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की प्राचार्य शोभना भट्टाचार्य, फार्मेसी की प्राचार्या नीलम सिंह एवं पारा मेडिकल कोर्सेज की प्राचार्या वर्षा रानी ने वर्तमान में कॉलेज में क्वालिफाइड शिक्षकों के सानिध्य में संचालित कोर्सेज, लैब फैसिलिटी, फूडिंग, लॉजिंग,गार्ड सीसीटीवी से लैस पुख्ता सिक्योरिटी व्यवस्था को प्रोजेक्टर सिस्टम के माध्यम से सभी को सभी को अवगत कराया।
वाइस चांसलर राम कुमार सिंह ने इतने कम समय में कॉलेज में बेहतर पठन-पाठन के शानदार प्रयासों के लिए अध्यक्ष प्रदीप मंडल और प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल समेत सभी प्राचार्यों की प्रशंसा की। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की सफलता का उदाहरण देते हुए की सभी कर्मचारियों को अपना अपना काम करने के लिए पूर्ण स्वतंत्रता दें, जिम्मेदारियां दें और अनुशासन और व्यवस्था के लिए स्ट्रिक्ट एक्शन लें। साथ ही प्रोसेसर प्लांट और हर्बल ऑर्गेनिक लगाएं जो कॉलेज और विद्यार्थियों के भविष्य में सफलता के लिए बहुत बड़ी योजना साबित होगी।
प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा कि जेपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में उन्नत सुविधाओं के कारण स्थानीय विद्यार्थियों को फार्मेसी और नर्सिंग कोर्सेज के लिए ज्यादा खर्च करके बाहर राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है। इन सुविधाओं के अलावा वाइस चांसलर के सुझाव को आज से ही धरातल पर उतारा जाएगा ।
अध्यक्ष जेपी मंडल ने कहा कि जेपी ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशंस फार्मेसी एवं नर्सिंग और फार्मेसी चिकित्सा के अन्य और कोर्सेज और मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा की और अग्रसर है। जेपी हॉस्पिटल एवं जे पी ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशंस के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने बताया कि आज वाइस चांसलर समेत उपस्थित शिक्षाविदों के दिशा निर्देश, सलाह और सुझाव का पालन कर जे पी ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन को उन्नत और अपडेट कर झरखंड का नंबर वन कॉलेज बनाने की दिशा में अलर्ट मोड़ में जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन सक्रिय रहेगा।
बीबीएमकेयू के एचओडी उपेंद्र कुमार, प्राचार्य गौरांग भारद्वाज, प्राचार्य रणजीत सिंह ने भी अपने वक्तव्य दिए।
एजुकेशनिस्ट मीट में जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर प्रदीप मंडल, मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल, डायरेक्टर डॉ किमी मंडल,नर्सिंग की प्राचार्या शोभना भट्टाचार्य,फार्मेसी की प्राचार्या,नीलम सिंह, प्रबीर मंडल आशीष मंडल, अष्टमी मंडल, सौरव मंडल आदि उपस्थित थे।