*जोमैटो राइडर धनबाद के सभी कर्मचारी ने टीम लीडर कुणाल साहू के खिलाफ खोला मोर्चा

0

**जोमैटो राइडर डिलीवरी ब्वॉय आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए**धनबाद में जोमैटो से किसी भी तरह के ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर रिसीव करने से किया ठप्प*धनबाद : जोमैटो राइडर के सभी कर्मचारी गए हड़ताल पर जोमैटो टीम लीडर के ऊपर लगाए सौतेला व्यवहार करने का आरोप। जोमैटो राइडर कर्मचारी का कहना है कि फुल टाइम और पार्ट टाइम वाले दोनों राइडर जोमैटो के लिए काम करते हैं लेकिन पार्ट टाइम के कर्मचारी 3 से 4 घंटे काम करके 500 से ₹600 कमा लेते हैं वही फुल टाइम के कर्मचारी 14 से 15 घंटा काम करने के बाद 200 से ₹300 लेकर जाते हैं जिससे फूल टाइम के कर्मचारी के साथ टीम लीडर कुणाल साहू सौतेला व्यवहार कई महीनों से कर रहे हैं टीम लीडर छत्तीसगढ़ में पदस्थापित है और धनबाद के जोमैटो राइडर के साथ आए दिन अभद्रता से पेश आते हैं और आए दिन तरह-तरह के धमकी देते हैं कि काम करना है तो करो नहीं तो और भी कई लड़के हैं आ जाएंगे इस तरह से परेशान होकर जोमैटो राइडर के करीब सैंकड़ो कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं उनकी मांगे हैं की पार्ट टाइम वाले राइडर को ज्यादा ऑर्डर प्राप्त ना हो तथा फुल टाइम राइडर वाले को ज्यादा से ज्यादा आर्डर प्राप्त हो इसी को लेकर फुल टाइम और पार्ट टाइम राइडर आपस में मिलकर टीम लीडर के खिलाफ एकजुट होकर खोला मोर्चा तथा जोमैटो के वरिय अधिकारी से टीम लीडर कुणाल साहू को हटाने की मांग कर रहे हैं। सभी राइडर ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले गए उनकी मांगे अगर पूरी नहीं होती है तब तक के लिए सभी राइडर जोमैटो डिलीवरी नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed