ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल ने बांटा गरीबों के बीच कंबल
गोडडा कार्यालय
मुख्यालय स्थित ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष गरीब एवं निसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किए जाने के क्रम में इस वर्ष भी बीती रात शहर के विभिन्न स्थानों पर स्कूल के निर्देशक समीर दुबे द्वारा कंबल का वितरण किया गया। बताया गया कि श्री दुबे के अलावा समाज सेवी सुरजीत झा, अखिल कुमार झा ,विद्यालय के खेल शिक्षक कुमार आनंद एवं विद्यालय कर्मियों के द्वारा स्थानीय गांधी मैदान, समाहरणालय परिसर, रेन बसेरा, झुग्गी- झोपड़ी आदि जगहों पर भ्रमण कर गरीब और भिखारी के अलावा जरूरतमंद लोगों के बीच कमल का वितरण किया। ज्ञान स्थली के निर्देशक श्री दुबे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय स्थापना के मौके पर 10 जनवरी को कंबल वितरण पखवारा का कार्यक्रम संपन्न होगा। वहीं एक अन्य सूचना में बताया गया है कि पोड़ैयाहाट सरस्वती शिशु मंदिर में गिरी वनवासी कल्याण परिषद द्वारा गरीब और निसहाय तथा ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। उधर शहर में बीती रात विभिन्न चौक चौराहों एवं मुसाफिर खाने तथा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सुंदर पहाड़ी से दतवन बेचने वाले गरीब लोगों के बीच लाए लायंस क्लब द्वारा गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण किया गया।