झमाझम बारिश और सन्नाटे के बीच बासुकिनाथ में सावन की पहली सोमवारी ने दिया दस्तक

0

बासुकीनाथ संवाददाता                                  

सावन महीने की पहली सोमवारी के अवसर पर बाबा फौजदारी नाथ की नगरी बासुकीनाथ में चारों ओर  सन्नाटा पसरा रहा। हर घड़ी बोल बम के जयकारों से गूंजने वाला बाबा बासुकीनाथ की नगरी में श्रावणी मेला के आयोजित नहीं होने से नगर वासियों के ऊपर गमों का पहाड़ टूटा नजर आ रहा था। भगवाधारी शिव भक्तों की जगह खाकी वर्दी धारी पुलिस वालों ने ले ली थी। बोल बम के नारों की गूंज के बदले पंडा पुरोहित एवं दुकानदार मेला नहीं लगने का शोक में डूबे थे। सावन के सोमवारी में श्रद्धालुओं के सैलाब से डूबा रहने वाला शिव भक्तों के धाम बासुकिनाथ में इक्का.दुक्का भक्त मुश्किल से दिखाई दिए। राज्य सरकार एवं हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जगह.जगह पुलिस बल की तैनाती देखी गई। मंदिर परिसर के चारों ओर पुलिस ने बैरीकटिंग कर मजबूत सुरक्षा चक्र का निर्माण कर रखा था।बासुकिनाथ  के प्रवेश एवं निकास द्वार पर बनी चेक पोस्टों के माध्यम से बाहरी लोगों एवं वाहनों के प्रवेश को रोका गया था। जिला प्रशासन की टीम पल.पल की गतिविधियों की मॉनिटरिंग में लगी थी। पंडा पुरोहित अपने यजमानों को ऑनलाइन दर्शन कराते देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *