झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के प्रबंध परिषद की 31वीं बैठक

0

वर्तमान मास्टर प्लान एवं संशोधित मास्टर प्लान की हुई समीक्षा

कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार, स्वास्थ्य प्रबंधन की समीक्षा की

आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर श्री कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण के प्रबंध परिषद की 31वीं बैठक संपन्न हुई।

बैठक में झरिया मास्टर प्लान 2008 एवं संशोधित झरिया मास्टर प्लान के संबंध में आयुक्त द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई।

आयुक्त ने बताया कि बैठक में पूर्व के बोर्ड में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा वर्तमान बोर्ड में उपस्थापित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि विस्थापितों हेतु आवास की उपलब्धता, जलापूर्ति की व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ एवं परिवहन इत्यादि की सुविधाओं से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि झरिया के भू धसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापित परिवारों हेतु स्मार्ट एमेनिटी एवं स्मार्ट मॉडल के आधार पर टाउनशिप का विकास करने का निर्देश भारत सरकार द्वारा दिया गया है।

उन्होंने बताया की वर्तमान झरिया मास्टर प्लान में संशोधन हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विस्तृत चर्चा की गई है। रांची स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञों के साथ बैठक की गई है तथा स्मार्ट टाउनशिप के कांसेप्ट पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया है।

उन्होंने बताया कि संशोधित झरिया मास्टर प्लान में तकनीकी शिक्षा, आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था, बस टर्मिनल इत्यादि आधुनिक बिंदुओं को समाहित किया गया है।

बैठक के दौरान आयुक्त ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार तथा जिले के स्वास्थ्य प्रबंधन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु अधिक से अधिक संख्या में कोविड जांच किया जाना आवश्यक है। साथ ही अभियान चलाकर कोविड प्रतिरोधी टीकाकरण किया जाना आवश्यक है।

इस संबंध मे उपायुक्त ने जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु किए जा रहे हैं कार्यों के विषय में तथा भविष्य की रणनीति के विषय में विस्तार से सभी को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, दवाइयों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा मास्क-अप कैंपेन चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य संवेदनशील स्थलों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है। साथ ही नियमित केंद्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र स्थापित कर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है।

बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर श्री कमल जॉन लकड़ा, बीसीसीएल सीएमडी श्री पी एम प्रसाद, उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह, सीएमपीडीआईएल के क्षेत्रीय निदेशक, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, जरेडा प्रभारी श्री अमर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *