झरिया पुनर्वास योजना के तहत बन रहे बेलगड़िया टाउनशिप का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह पहुंचे
धनबाद : झरिया पुनर्वास योजना के तहत बन रहे बेलगड़िया टाउनशिप का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने झरिया से विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों ने बताया कि उन्हें चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं से रोजाना सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह स्थानीय लोगों को प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पाती है। जिसके जवाब में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने लोगों से कहा कि वह लोग आपसी तालमेल से प्रत्येक फेज के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन करें। जिसमें बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वालों की छोटी-मोटी समस्याओं को आपसी तालमेल से निपटाने में सहयोग मिल सके। इसके अलावा समस्याएं बड़ी होने पर वह प्रशासन से निसंकोच मुलाकात कर अपनी बातों को रखें। जिस का निपटारा जिला प्रशासन अपने स्तर पर अविलंब करने का प्रयास करेगी। उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार झरिया पुनर्वास योजना के तहत बेलगड़िया टाउनशिप में बसाए गए लोगों को लेकर काफी संवेदनशील है। ऐसे में बेलगड़िया टाउनशिप को विकास की ओर ले जाना है। इस बाबत मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिया है।
दूसरी ओर उपायुक्त उमाशंकर सिंह के बेलगड़िया टाउनशिप दौरे को लेकर सिंदरी विधानसभा के स्थानीय विधायक इंद्रजीत महतो भी बेलगड़िया पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त से मुलाकात कर बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप में झरिया पुनर्वास योजना के तहत नए फेज का निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसमे गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में सरकारी मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिससे कि टाउनशिप के निर्माणाधीन फेज के आवासों और अन्य भवनों में भ्रष्टाचार का बोलबाला दिख रहा है। ऐसे ठेकेदार तथा उनकी कंपनी पर जिला प्रशासन अविलंब संज्ञान ले। जिससे कि झरिया पुनर्वास योजना के तहत विस्थापित लोगों को मिलने वाला आवास सरकारी मानकों के अनुरूप हो। इस बाबत उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि विधायक इंद्रजीत महती के शिकायत के आलोक में एक जांच कमेटी गठित होगी, जो उच्च स्तरीय जांच कर जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार को अपना रिपोर्ट सौंपेगी। जिससे कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मामले की जांच हो सके। मालूम हो कि बेलगड़िया टाउनशिप में झरिया पुनर्वास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य सत्तापक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के ही एक नेता को मिला है। जिस पर आरोप है कि वह मनमाने ढंग से निर्माण कार्य में गुणवत्ता का स्तर गिराते हुए काम को अंजाम दे रहा है।