झरिया, बलियापुर, टुंडी में कंटेनमेंट जोन का निर्माण

0

झरिया, बलियापुर, टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

झरिया : नियर फिल्टर हाउस सुदामडीह, जोरापोखर नंबर 1 नियर हेलीपैड, एनएचएस 20 न्यू कॉलोनी भौंरा, न्यू कोक प्लांट गौरखूंटी, भौंरा न्यू क्वार्टर ऑपोजिट हाई स्कूल, कोढिया पट्टी (साधु आश्रम), न्यू बस्ती गौरखूंटी, भौंरा हाई स्कूल के पास, नियर टैक्सी स्टैंड भौंरा, हाड़ी पट्टी काली मंदिर, जोरापोखर गणेश पूजा ग्राउंड के पीछे, नियर शिव मंदिर बनियाहीर, महुलबनी बस्ती, पोलेन होटल के पीछे सुदामडीह, एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह, नियर भौंरा हॉल्ट महुलबनी, शिव मंदिर के पीछे बनियाहीर, नियर एनपीएस आजाद नगर।

बलियापुर : एसीसी कॉलोनी, छाताकुल्ही, आरएमके 4 रंगामाटी, प्रधानखंता, कुसमाटांड के निपनिया, आई एम टाइप रंगामाटी, आरके 1 शहरपुरा, विनोद गैस एजेंसी के पास तथा टुंडी में ताराटांड, बेहड़ा, हीरापुर, शीतलपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *