झामुमो ने गोड्डा सहित चार प्रखंडों में किया पदाधिकारियों की नियुक्ति

0

गोडडा कार्यालय

झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति गोड्डा इकाई की बैठक आज जिला सचिव वासुदेव सोरेन के आवासी कार्यालय गांधीग्राम में आयोजित की  गई। बैठक में नवनियुक्त चार प्रखंड जिसमें मेहरमा, बसंतराय, पथरगामा और गोड्डा सदर के अध्यक्ष एवं सचिव को जिला समिति के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया । बैठक में जिला समिति के द्वारा नवनियुक्त चारों प्रखंड के अध्यक्ष सचिव को 20 दिनों के अंदर पंचायत समिति का गठन कर प्रखंड कमेटी  गठन करने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव बासुदेब सोरेन के द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल, जिला झामुमो कार्यसमिति सदस्य नील रंजन वर्मा, महेंद्र उरांव ,सुल्तान अहमद ,किनकर चौहान, बच्चन दरबे, राजू हांसदा, रघुनंदन मिश्रा, मोहम्मद कमरुल अंसारी ,मोहम्मद जावेद अख्तर ,प्रिंस कुमार, राजकुमार मिश्रा, निक्कू मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष  सहा केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *