झारखंड अभिभावक महासंघ अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने डी नोबेली भूली कैंपस में किताबें बेचने को लेकर मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त को एक्स पर पोस्ट कर रोकने की मांग की

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: हर वर्ष मार्च-अप्रैल के महीने में आईसीएसई और सीबीएसई सहित सभी स्कूलों में नया सत्र शुरू होता है। हजारों हजार बच्चों को किताबें एवं काॅपियों के साथ साथ स्टेशनरी की खरीदारी करनी पड़ती है। जरूरत की इन चीजों की खरीदारी के लिए अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इसका फायदा स्कूल प्रबंधन बखुबी लेने लगता है। अपने कैंपस में ही दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी जाती है। ऐसे में दुकानदार अपनी मनमानी करते हुए सभी को मनमाने दर पर बेचता है। जबकि जेट के तरफ से स्कूल कैंपस में किताब कापियों की बिक्री नहीं करने का सख्त आदेश है। लेकिन स्कूल प्रबंधन और किताब विक्रेता इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम कैंपस में बेच रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या भूली स्थित डी नोबेली स्कूल में नये सत्र के बच्चों को खुलेआम किताबें बेची जा रही है।
इसी संदर्भ को लेते हुए झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर स्थानीय अखबार में छपी खबर को मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त, धनबाद को पोस्ट कर इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि डीएसई ने कार्रावाई करने की बात कही है। पर देखना है कि यह कार्रवाई कब तक होती है।