झारखंड अभिभावक महासंघ की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के उपायुक्त के कडे आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूलों द्वारा कोरोना काल में परेशान करने के सिलसिले में कोई कमी नहीं नजर आ रही है । उसी को देखते हुए आज दिनांक 15.09.2021 को पूर्वाहन 11: 00 बजे झारखंड अभिभावक महासंघ, झारखंड प्रदेश, धनबाद की बैठक अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह की अध्यक्षता में ललिता निवास, विनय बिहारी कॉलोनी, धैया, धनबाद में हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।-कोरोना काल में राज्य सरकार के द्वारा निर्गत आदेश की अवहेलना के विरुद्ध झारखंड अभिभावक महासंघ झारखंड प्रदेश, धनबाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गई।-उपायुक्त महोदय धनबाद के द्वारा दिए गए आदेश का जिले के निजी विद्यालयों विशेषकर धनबाद पब्लिक स्कूल, के.जी. आश्रम एवं हीरक ब्रांच तथा डीएवी के अधीन संचालित सभी 12 विद्यालयों एवं सरस्वती विद्या मंदिर, भूली, धनबाद के द्वारा लगातार किए जा रहें अवहेलना करने के विरुद्ध जिला प्रशासन तथा उपायुक्त महोदय को अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया।-बैठक में झारखंड अभिभावक महासंघ के सभी पदाधिकारियों के बच्चे किस विद्यालय में अथवा महाविद्यालय में या संस्थान में शिक्षारत हैं उसका पूरा विवरण उपायुक्त महोदय के माध्यम से जिला शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया और स्पष्ट किया गया कि यदि जिला शिक्षा अधीक्षक, धनबाद गलत बयानबाजी से बाज नहीं आते हैं तो उनके विरुद्ध अभिभावक महासंघ को बदनाम करने या महासंघ के विरुद्ध दुष्प्रचार की शिकायत सक्षम प्राधिकार के समक्ष दर्ज कराई जाएगी।-बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपायुक्त महोदय के समक्ष एक मांग पत्र रखते हुए सभी विद्यालय के शुल्क संरचना की जांच करने का आग्रह किया जाएगा तथा जो विद्यालय के कोरोना महामारी काल में सरकार के आदेश की अवमानना के दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।- बैठक में सरस्वती विद्या मंदिर भूली गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोर धनबाद के द्वारा मासिक परीक्षा के नाम पर एडमिट कार्ड जारी करने के नाम पर बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा अभिभावकों पर दबाव बनाकर पिछले साल के वार्षिक शुल्क सहित अन्य सभी प्रकार के शुल्क जमा करने के लिए बाध्य करने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा हुई और इन विद्यालयों के लिए अभिभावकों के साथ संपर्क कर उच्च पदाधिकारियों तक शिकायत पहुंचाने के लिए कुमार मधुरेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया गया- बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड अभिभावक महासंघ झारखंड प्रदेश धनबाद के द्वारा 02-10-2021 से सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में संस्था अभियान चलाई जाएगी और तत्पश्चात सभी प्रखंडों में तथा विधानसभा क्षेत्रों में झारखंड अभिभावक महासंघ की क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया जाएगा और अभिभावकों को उनके हितों के लिए जागरूक किया जाएगा।-बैठक मैं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार द्वारा निर्गत आदेश के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में दर्ज अपील जिसे डबल बेंच में प्रेषित किया गया है के संबंध में माननीय अधिवक्ता से संपर्क हस्तक्षेप याचिका डाला जाएगा। इसके लिए असीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह अध्यक्ष झारखंड अभिभावक महासंघ एवं मनोज कुमार मिश्रा महासचिव झारखंड अभिभावक महासंघ को अधिकृत किया गया है।बैठक में उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह, महासचिव श्री मनोज कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार, श्री मिहिर दत्ता, श्री टिंकू सरकार,श्री दीपू कुमार दत्ता, श्री नवीन कुमार सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।