झारखंड अभिभावक महासंघ के जिला कमिटी का गठन, पप्पू सिंह अध्यक्ष बने।
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ लगभग सभी तरह की गतिविधियों को शर्तो के साथ चालू करने की अनुमति मिल गई है वहीं शिक्षण संस्थानों यथा स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढाई के लिए किये गये मापदंडों को लागू करने के लिए एवं अभिभावकों के साथ समन्वय बनाने की सख्त जरूरत है। ऐसे में अभिभावकों द्वारा बनाए गए संगठन झारखंड अभिभावक महासंघ के धनबाद जिले की एक बैठक धनबाद के धैया में श्री रतिलाल महतो जी के अध्यक्षता में संपन्न हुईं जिसमें धनबाद झारखंड अभिभावक संध के पुर्व की कमिटी को भंग करतें हुए सर्व सम्मति नई कमिटी का गठन किया गया की स्वर सम्मति से गठन कि गई जिसमें धनबाद जिले के अध्यक्ष के रूप में श्री पप्पू सिंह जी को चुना गया। जिला महासचिव के रूप में श्री मनोज कुमार मिश्रा फिर से चुने गए। जिला वरीय उपाध्यक्ष के रूप में श्री योगेश कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष के रूप मे सर्वश्री मुकेश पाण्डेय, संतोष प्रसाद कुशवाहा कुमार मधुरेन्द सिंह एवं मो. सलीम। श्री रतिलाल महतो को जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
जिला मंत्री के रूप में सर्वश्री राजीव राय भट्ट ,टिंकु सरकार, मिहिर दत्ता, दीपू दत्ता, गणेश कुमार महतो एवं मधुसूदन बनर्जी, प्रेम कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं। संरक्षक के रूप में सर्वश्री संतोष सिंह, श्याम पांडे,दीपक कुमार दीपू, हंसमुख भट्ट एवं महादेव मंडल जी मनोनीत किये गये। साथ ही साथ कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने सभी मनोनीत सदस्यों के कुशल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं साथ ही अभिभावक एवं विधार्थियों का विद्यालयों, प्राईवेट स्कूलों, कोचिंग संस्थान के समस्याओं पर नजर रखते हुए समस्या का निष्पादन करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा