झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष ने उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल कर बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के द्वारा दिनांक 21-12-2020 से दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दिये जाने के आदेश के बाद बच्चों के अभिभावकों की चिंताए बढ गयी है। इन अभिभावकों की बातों को लेकर झारखंड अभिभावक महासंघ के तरफ से मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों को ट्वीट कर इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। आज इसी सिलसिले में झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को टीकाकरण के बाद ही स्कूलों को खोलने की अनुमति देने की बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मैं अपने बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं दूंगा। उन्होंने स्कूलों में बच्चों एवं शिक्षकों के लिए क्वारिंटीन सेंटर बनाने की बात कही है ताकि अगर संक्रमण किसी रूप में आ गया तो वह वहीं क्वारिंटीन सेंटर में ही रह सके ताकि कोई दूसरा संक्रमित न हो सके।
कुमार मधुरेन्द सिंह ने इस पत्र की प्रति झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सुपरिंटेंडेंट धनबाद शिक्षा विभाग को भी दी है।