झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष ने डीएवी स्कूल के मनमानीपन को लेकर ट्वीट कर हस्तक्षेप करने की मांग की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना काल के भयावह रूप से निपटने के बाद स्कूल प्रबंधन के अविवेकपूर्ण रवैये की वजह से निजी स्कूल में पढ़ाने वाले अभिभावक अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एक तो दो वर्ष कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति से त्रस्त अभिभावक पूरे कोरोना काल के वार्षिक शुल्क सहित अन्य शुल्क देने पर मजबूर हुए वहीं दूसरी ओर स्कूल खुलने के बाद नये सत्र में डीएवी कोयलानगर ने अपनी फीस में 55% तक की वृद्धि कर दी है जिससे हर दिन स्कूल में अभिभावकों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही है। आज इसी संदर्भ में झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड, शिक्षा मंत्री झारखंड तथा उपायुक्त, धनबाद को ट्वीट कर अभिभावकों को स्कूल के मनमानीपन से निजात दिलाने की मांग की है।