झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज दिनांक 19-02-2024 को झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह के नेतृतव मे धनबाद के उपायुक्त श्री वरुण रंजन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बीपीएल कोटा से नामांकन प्रक्रिया के संचालन मे जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध ये ज्ञापन सौपा गया।
अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने बताया कि डीएसई ,धनबाद द्वारा अधिसूचना संख्या 237 दिनांक 16/2/2016 मे छेड़छाड़ कर बीपीएल नामांकन प्रक्रिया संचालित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा मीडिया मे दिया गया बयान तथा अपनाई गयी नामांकन प्रक्रिया बीपीएल छात्रों को उनके अधिकार से वंचित करने तथा प्राइवेट स्कूलों को लाभ पहुँचाने का प्रयास है। आरटीई प्रवधानों के तहत बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नामांकन में बाधक नही हो सकता है। ऐसी स्तिथि में माता पिता के द्वारा ही बच्चों की आयु घोषणा की जानी है। साथ ही आय प्रमाण पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र एवं अभिवंचित वर्ग से सम्बन्धित प्रमाण पत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने नियामवाली मे किये गये प्रवधानों को मानने की बाध्यता है परन्तु वर्तमान धनबाद जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सभी प्रवाधानों को एवं माननीय उच्च न्यायालय झारखंड तथा सर्वोच न्यायलय के आदेश की अवहेलना कर रहें है।
झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दलालो एवं निजी स्कूलों को लाभ पहुँचाने का प्रयास निरंतर चल रहा है तथा दलालो की दुकानदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि यदि उपायुक्त महोदय कार्यवाई नहीं करते हैं तो झारखण्ड अभिभावक महासंघ झारखण्ड उच्च न्यायालय के समक्ष शिकायत दर्ज कराएगा।

आज के प्रतिनिधिमंडल मे अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज मिश्रा, मीडिया प्रभारी रतिलाल महतो, कोषाध्य्क्ष प्रेम ठाकुर, प्रमोद यादव तथा योगेंदर यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed