झारखंड अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष के द्वारा स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में कई जगह अभी भी पीने के पानी की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में धनबाद के समाजसेवी, आजसु नेता एवं झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की मुहिम चलाई है। आज इसी सिलसिले में मदर टेरेसा ग्राम, बेरा कोलियरी के पास के लोगों तक पीने का पानी पहुंचाया। कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि आज वहां के लोगों ने वहां के ग्राम प्रमुख के द्वारा पानी पाइप के कनेक्शन के लिए आवेदन भी दिया। वहां के लोगों ने बताया कि पानी की पाइप लाइन 2018 में ही वहां तक पहुंच चुकी थी लेकिन किन्हीं कारणवश आज तक उसमें पानी नहीं आया। सिर्फ एक कनेक्शन जोड़ने की देरी है। लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद और शायद इच्छाशक्ति की कमी के कारण यह हो नहीं पाया और लोग आज भी पीने के पानी को तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि वहां के मुख्य समाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री विकास ठाकुर, करण, भोला, पिन्टू आदि ने पानी को वहां की जनता तक कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित किया। वहां के लोगों के चेहरे पर पानी का गाड़ी देखते ही खुशी की लहर दौड़ गई जो देखते ही बन रहा था जिसे हम अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारा रोज जारी रहेगा और जहां कहीं भी जरूरत होगी वहां पानी लेकर हम पहुंचेंगे। जरूरतमंदों तक कम से कम पीने का स्वच्छ पानी तो हम लोग मुहैया करा ही सकते हैं और पानी मुफ्त में दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *