झारखंड अभिभावक संघ, धनबाद चैप्टर द्वारा वेबिनार पर चर्चा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के लिए दिन प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से गुजरते हुए एक अलग तरह की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। आज की परिस्थिति में ऑनलाइन पढाई के अलावे कोई रास्ता भी नहीं है।
आज इसी सिलसिले में झारखंड अभिभावक संघ, धनबाद चैप्टर द्वारा वेबिनार के माध्यम से अपनी बातों को रखा गया। झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद चैप्टर अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी को चिट्ठी के माध्यम से अनुरोध कर सुनिश्चित किया जायेगा कि जिले के सभी स्कूल 15 अगस्त 2020 को होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सभी बच्चों तक लाइव करें ।
जिले में झारखंड अभिभावक संघ धनबाद चैप्टर के बैनर तले “शिक्षा नीति – 2020 वेबिनार ” का कार्यक्रम आयोजन किया जाय । उन्होंने कहा कि
कोविड-19 के लाॅकडाउन काल में अभिभावको द्वारा उठाय जा रहे परेशानी को देखते हुए विस्तार से चर्चा की गई ।