झारखंड अभिभावक संघ ने ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल बांटकर पर्यावरण के बारे में बताया
मनीष रंजन की रिपोर्ट विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों में पर्यावरण के प्रति थोड़ी जागरूकता देखी जाती है। आज के दिन कई संस्थायें लोगों में जागरूकता लाने के लिए पौधारोपण का कार्य करती है। आज इसी संदर्भ में झारखंड अभिभावक संघ, धनबाद द्वारा जरुरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया गया। आज झारखंड अधभिभावक संघ द्वारा मदर टेरेसा ग्राम ,बेडा कोलियरी एवं वार्ड नंबर 34 चांदमारी कोलियरी के लोगों तक पहुंच कर पीने का पानी बांटा गया। आज उन लोगों को पर्यावरण दिवस के बारे में भी बताया साथ ही उन्हें पानी बचाने के बारे में तथा ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने के बारे में भी बताया। झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि पीने के पानी के नाम पर बीसीसीएल के तरफ से सिर्फ खदान का पानी दे दिया जाता है। यहां पर कोयला निकालने के लिए हजारों की संख्या में पेड़ की कटाई होती है तथा उसके बदले में कुछ नहीं लगाया जाता है। लोगों ने पर्यावरण के साथ खिलवाड करने को गंभीर बताया तथा जल्द इस पर ध्यान देने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन से बात करने की भी जरूरत है।यह एक गंभीर विषय है जिस पर संज्ञान लेने की जरुरत है ।आज के इस कार्यक्रम में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, श्री संजय यादव, श्री विकास ठाकुर एवं श्री बिट्टू आदि मौजूद रहे ।