झारखंड अभिभावक संघ ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का लगातार बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा स्वागत किया जा रहा है। लगभग 34 वर्ष के बाद देश की बुनियादी शिक्षा में परिवर्तन किया गया है। नई शिक्षा नीति को ज्यादा व्यवहारिक बनाया गया है।
आज झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है तथा उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि आने वाले समय में बच्चों को इसका समुचित लाभ मिलेगा एवं भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में जो सपना देखा जा रहा है, उसे अमलीजामा पहनाने में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने केंद्र सरकार के इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।