झारखंड अभिभावक संघ सरकार के आदेश को लागू करने को लेकर शिक्षा पदाधिकारी से अपील
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। झारखंड अभिभावक संघ के पदाधिकारी लगातार विभिन्न तरीकों से सरकार के द्वारा जारी आदेशों को लागू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। आज इसी सिलसिले में झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने जिला कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले वर्ष 25-06-2020 को निकाले गए आदेश/ पत्रांक संख्या 1006 को कंडिका “2 से 9 तक” जो आज भी कायम है, इसे सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेवारी सरकार की है। उन्होंने बताया कि कल एक सभा में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भुषण सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी आदेश को लागू करवाना हमारी बाध्यता है।
कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि झारखंड अभिभावक संघ जानना चाहता है कि अगर जिला के सम्बन्धित पदाधिकारी को मालूम है कि यह आदेश सुबे में कोरोना काल तक के लिए लाया गया था तो आप अभी तक क्या कर रहे हैं?अभी तक इस आदेश का उलंघन करने वाले स्कूलो पर कारवाई क्यों नहीं हुई?
कल दिनांक 18-08-2021 को फेडरेशन ऑफ़ अनऐडेड सीबीएसई स्कूल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधीक्षक की ने माना कि झारखंड सरकार द्वारा जारी उपरोक्त आदेश लागू करवाना हमारी बाध्यता है।
झारखंड अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने मांग किया है कि धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी धनबाद पब्लिक स्कूल (कमल कटेसारिया, हीरक ब्रांच व मेन ब्रांच), डीएवी स्कूलो एवं आई एस एल,बिरसा मुन्डा पार्क द्वारा लगातार सरकारी आदेश का उलंघन कर अभिभावको को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने इन पर कार्रवाई की मांग की है।