झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के तरफ से JIIP 2021 के लिए सुझाव दिए गए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल रांची के होटल बीएनआर चाणक्य के सभागार में कोयलांचल की तरफ से JIIP2021 (Draft) में सुझाव एवं इस क्षेत्र में उद्योगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय, महासचिव श्री राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष श्री गगन दुदानी, उपाध्यक्ष श्री विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल अग्रवाल, श्री राजेश जालुका, विकाश बैजनिया एवं श्री सुरेंद्र अग्रवाल उपस्थित हुए।
यह जानकारी महासचिव श्री राजीव शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के तरफ से निम्न सुझाव दिए गए

1) रियल एस्टेट को उद्योग का दर्जा दिया जाय।

2) कैप्टिव पावर प्लांट को 50% सब्सिडी दी जाय। इसके लिए झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन से लिंकेज के आधार पर कोयले की आपूर्ति हो।

3) झारखंड में डीवीसी की निर्बाध बिजली आपूर्ति है तथा फेरो अलाॅय प्लांट को प्राथमिकता के रूप में शामिल किया जाय।

4) पेट्रोल में एथनॉल के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए इसे प्राथमिकता के रूप में शामिल किया जाय।

इसके अलावे सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सिंगल विंडो सिस्टम को सुधार करते हुए इसमें दी जा रही सुविधाओं जैसे लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पॉल्युशन क्लीयरेंस को समयबद्ध तरीके से निष्पादन किया जाय एवं सब्सिडी को समयबद्ध तथा जल्द से जल्द उद्योगों को दी जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *