झारखंड इमेजिंग एक्सपो के प्रदर्शनी में धनबाद के फोटोग्राफरों का दबदबा

0

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: रांची में चौथे झारखंड इमेजिंग एक्सपो के दौरान फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका नेतृत्व लोहरदगा के विनोद सोनी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
इन तस्वीरों को निर्णायक मंडली में फोटोग्राफर गौतम वारिया ,रांची के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सिंह एवं लैंडस्केप फोटोग्राफर राजीव रंजन ने चयन किया। इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हमारा झारखंड, जर्नलिज्म, वेडिंग कैंडिड और वेडिंग पोर्ट्रेट था। निर्णायक मंडल द्वारा हमारा झारखंड ने प्रथम पुरस्कार चंदन स्टूडियो धनबाद के राजकुमार सिंह, द्वितीय पुरस्कार बोकारो के सागर परमार एवं तृतीय पुरस्कार देवघर के रंजन मंडल को दिया गया ।
वहीं जर्नलिज्म में प्रथम विजेता दैनिक भास्कर रांची के संदीप नाग, द्वितीय धनबाद के सुभोजित घोषाल एवं तीसरे विजेता समरथ चटर्जी हुए।
वेडिंग पोट्रेट में प्रथम विजेता बलवंत सिंह दुमका, दूसरे विजेता चंदन स्टूडियो धनबाद से छोटू कुमार साव एवं तृतीय धनबाद के शुभम ।
वेडिंग कैंडिड में प्रथम विजेता रंजन सिंह जमशेदपुर टाटा, दूसरे विजेता कमलेश मरांडी एवं तीसरे विजेता अजीत उड़ीसा से हुए।
इस तरह राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता में धनबाद से सबसे ज्यादा पुरस्कार लेने वाले फोटोग्राफर विजेता हुए।
विजेताओ को पुरस्कार जेपीएससी के संरक्षक बापी घोषाल ,अभिमन्यु कुमार अध्यक्ष ,सीके पंडित उपाध्यक्ष , शिवराम गुप्ता, बिरजू कुमार महासचिव उपेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजेश सिन्हा ,मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय के हाथों दिया गया ।
यह जानकारी श्री सी के पंडित, अध्यक्ष ,झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed