झारखंड की महिला,बाल विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री बेबी देवी ने मीडिया के समक्ष बातों को साझा किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद- झारखण्ड को मिले वंदे भारत ट्रेन की सौगात का महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने सरहाना की है। उन्होंने इसे अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे इसरी की जनता को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने यह बात निजी कार्य से धनबाद पहुंचने के क्रम में सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कही। आंगनबाड़ी केंद्र में सुविधाओं के घोर आभाव के सवाल पर कहा कि कहीं भी अगर ऐसी शिकायतें आती है तो उन कमियों को जरूर दूर किया जायेगा। सरकार की योजनाएं जैसे- जैसे आएंगी उसे धरातल पर उतारा जायेगा। अबुआ आवास योजना का लाभ उठाने की भी अपील उन्होंने योग्य लाभुकों से की।सर्किट हाउस में कई शुभचिंतक भी मंत्री से मिलने पहुंचे थे। बता दें कि झारखंड के टाइगर कहे जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी पूर्व में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की मंत्री थीं।उनका विभाग बदलकर महिला बाल विकास मंत्री व सामाजिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेवारी दी गई है।