झारखंड की सभी पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्युरिटीज नंबर प्लेट लगाने के लिए परिवहन सचिव को पत्र, प्रति प्रधानमंत्री को भी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के स्थानीय दैनिक अखबार दैनिक जागरण के दिनांक 30-06-2023 के अंक में छपे खबर के अनुसार झारखंड की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अगर हाई सिक्युरिटीज नंबर प्लेट से नहीं है तो दूसरे राज्यों में फाइन वसूला जा रहा है। मतलब साफ है कि अगर आपकी गाड़ी में हाई सिक्युरिटीज नंबर प्लेट नहीं है तो दूसरे राज्य यानि पड़ोसी राज्य में जाने पर फाइन के भागी बन सकते हैं। पड़ोस के बिहार सहित कई राज्यों में पुरानी गाड़ियों में भी हाई सिक्युरिटीज नंबर प्लेट लगाने के लिए एजेंसी नियुक्त कर दी गई है जहां लोग उसकी निर्धारित फीस जमाकर अपनी गाड़ियों में नंबर प्लेट लगवा रहें हैं। झारखंड में भी यह सुविधा शुरू करने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड सरकार के परिवहन सचिव को पत्र लिखकर ईमेल किया है। हाई सिक्युरिटीज नंबर प्लेट लगने से गाड़ी की चोरी और अपराध को कम करने में मदद भी मिलेगी तथा दो पहिया, तीन पहिये, चार पहिये वाहन की वास्तविक संख्या का भी पता चलेगा एवं इससे परिवहन विभाग को राजस्व भी मिलेगा। अभी बहुसंख्य पुरानी गाड़ियों का लोग रजिस्ट्रेशन फेल होने के बाद भी शहरों में बेधड़क दौड़ाते हैं जिसके न कागज होते हैं न इंश्योरेंस किया हुआ होता है। जिसका खामियाजा दुर्घटना के बाद भुगतना होता है। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड सरकार से जिले के गाड़ियों के घनत्व को देखते हुए प्राइवेट पार्टी की नियुक्ति कर तत्काल सभी पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्युरिटीज नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, भारत सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार, देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री, भारत सरकार, उपायुक्त, धनबाद सहित अन्य जिलों के, धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य जिलों के तथा यातायात उपाधीक्षक, धनबाद सहित अन्य जिलों के यातायात उपाधीक्षक को अपने स्तर से इस पर विचार कर लागू कराने में सहयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed